आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम को वीरता पुरस्कार से किया गया सम्मानित
लाइव खगड़िया : आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें वीरता पुरस्कार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (सोनपुर) के पहल पर मंडल रेल प्रबंधक (सोनपुर) के द्वारा प्रदान की गई है.
अरविंद कुमार राम को वीरता पुरस्कार गाड़ी संख्या 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस में मार्गरक्षण के दौरान रात्रि में साहेबपुर कमाल स्टेशन के करीब 03:30 बजे शराब माफियाओं के खिलाफ किए जाने वाले कार्रवाई को लेकर दी गई है. बताया जाता है कि शराब माफिया ट्रेन में अलार्म चेन पुलिंग कर शराब उतारने पर पकड़े जाने के भय से पहले तो शराब छोड़कर भाग गए थे. लेकिन पुनः शराब लेने के लिए शराब माफिया पुलिस बल पर गोली चलाते हुए नजदिक आने लगे. ऐसे में निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ खगड़िया अरविंद कुमार राम ने जान जोखिम में डालकर बहादुरी से शराब माफियाओं का प्रतिरोध किया और अपने सर्विस पिस्टल से तीन राउंड फायर कर शराब माफियाओं को खदेड़ भगाया. जिसके बाद भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. साथ ही घटना में संलिप्त पांच शराब माफियाओं को पकड़ने में जीआरपी खगड़िया को सहयोग किया. जिसके लिए अरविंद कुमार राम को वीरता पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform