![](https://livekhagaria.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250205_215216-660x330.jpg)
मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर चार सालों से सदन में उठा रहे थे आवाज : डॉ संजीव कुमार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु सरकार द्वारा 460 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति देने के बाद जिले में हर्ष का माहौल है. इधर मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. हालांकि जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार भी कई बार मामले को सदन में उठाया था. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष भी मांग रखी थी .
इधर जिले में मेडिकल कॉलेज के स्थापना की स्वीकृति मिलने पर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने क्षेत्र वासियों की तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे पिछले चार साल से विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते आ रहे हैं. साथ ही पिछले वर्ष मुख्य्मंत्री के समाधान यात्रा और इस साल प्रगति यात्रा के दौरान भी इस मांग को रखा था. जिसके बाद मंगलवार को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है. जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से आस-पास के चार जिले के लोगों को सुविधा मिलेगी. साथ ही जिलेवासियों को जिले में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. साथ ही विधायक ने कहा है कि जिलेवासियों के लिए यह गौरव का दिन है और मेडिकल कॉलेज खुलने से यहां रोजगार का भी सृजन होगा. साथ ही जिले की अर्थ व्यवस्था में भी सुधार होगा. सरकार के निर्णय के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया है.