पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में 50 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
लाइव खगड़िया : जिले के सहायक थाना मड़ैया क्षेत्र के अररिया गांव से मड़ैया पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का इनामी अभियुक्त रामधारी यादव उर्फ मूसो यादव को गिरफ्तार किया गया. मामले पर एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है. रामधारी यादव उर्फ मूसो यादव बीते 9 महीनों से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए मड़ैया थानाध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी.
वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस कौ गुप्त सूचना मिली थी कि मूसो यादव अररिया गांव में रह रहा है. प्राप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एसटीएफ एवं गोगरी एसडीपीओ के द्वारा एक टीम गठित कर सुबह में छापामारी की गई और उनकी गिरफ्तारी हुई. बताया जाता है कि बीते साल मार्च में गोगरी एसडीएम के आदेश पर अररिया गांव के किरण देवी के जमीन मापी का आदेश परबत्ता सीओ को दी गई थी. लेकिन जब सरकारी अमीन जमीन मापी करने के लिए उक्त स्थल पर पहुंचे तो मूसो यादव अपने सहयोगी के साथ पुलिस की मौजूदगी में हवाई फायरिंग करने लगा. दूसरी तरफ रैयत को जमीन मापी नहीं कराने को लेकर जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद रैयत किरण देवी ने थाना मे आवेदन देकर मूसो यादव सहित चार व्यक्ति विरूद्ध प्राथिमिकी दर्ज कराई थी.
छापामारी दल में परबत्ता थाना के सिपाही अभिषेक यादव, रजनीश कुमार, दिलीप कुमार आदि शामिल थे. गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके विरुद्ध
कांड संख्या 03/04,08/04, 09/04, 140/17, 82/21, 86/24, 100/24, 270/24 आदि दर्ज है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform