Breaking News

बसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में शहर के राजेंद्र नगर स्थित प्रशिक्षण केन्द्र के प्रांगण एवं प्रेक्षगृह में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान आर्ट क्राप्ट चित्रकला प्रदर्शन सह संगीत एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. वहीं विभिन्न कलाओं का स्टॉल लगाया गया था. जहां मिथिला पेंटिंग में दीपक की कलाकृति को लोगों ने काफी सराहा.

इसके पूर्व कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार एवं खाद्य पदाधिकारी विवेक कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा संगीत एवं कवियों के द्वारा द्वारा कविता पाठ प्रस्तुति किया गया. कार्यक्रम में स्वयं कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने भी अपने गायन की प्रस्तुति दी. जो अन्य कलाकारों के लिए प्रेरणा का सबब बना. जबकि कवि अशांत, भोला प्रफुल्ल मिश्र, शकरानंद, रामकृष्ण आनंद की कविताओं ने लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया.

इस अवसर पर सभी कवियों को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही चित्रकला प्रर्दशन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को भी अंग वस्त्र, मोमेंटो, शिल्ड, मेडल एवं नकद राशि से पुरस्कृत किया गया. मौके पर शशिकांत रंजन, मनोज कुमार, राज कुमार, संगीत शिक्षक, रंजन ठाकुर, राकेश कुमार, शब्बीर असगर, संजय ठाकुर, वाल्मीकि दास, जीवेश कुमार, अभिजीत कुमार सुजीत कुमार, कृष्ण कन्हैया आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में मंच संचालन अनुराधा कुमारी व दुर्गेशचंद्र त्रिनेत्रम ने किया.

Check Also

मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति के लिए धन्यवाद मुख्यमंत्री जी : डॉ संजीव कुमार, परबत्ता विधायक

मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति के लिए धन्यवाद मुख्यमंत्री जी : डॉ संजीव कुमार, परबत्ता विधायक

error: Content is protected !!