STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
लाइव खगड़िया : एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार के इनामी बदमाश समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. , पुलिस टीम ने दो देसी कट्टा और 17 गोली भी जब्त किया है. मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम और खगड़िया जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 50 हजार के इनामी बदमाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से कट्टा और 17 कारतूस भी बरामद किया गया है.
एसटीएफ और जिला पुलिस की कार्रवाई में 50 हजार का इनामी संदीप यादव समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से पुलिस ने दो कट्टा और 17 जिंदा कारतूस को जब्त किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध लूट, डकैती, रंगदारी, हत्या का प्रयास जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस कै महेशखूंट और मानसी थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान सफलता मिली है. बताया जाता है कि जिले के मानसी थाना इलाके से संदीप की गिरफ्तारी हुई है. जिनका आपराधिक इतिहास रहा है. उनके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. जबकि मो. समीम की गिरफ्तारी महेशखूंट थाना इलाके से हुई है. उल्लेखनीय है कि खगड़िया पुलिस ने शुक्रवार को भी 50 हजार के इनामी बदमाश विजय सिंह को गिरफ्तार किया था.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform