बीपीएससी टीआरई 3.0 PGT का परिणाम जारी, इन अभ्यार्थियों को मिली सफलता
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार की शाम शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया. उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के 29 विषयों का रिजल्ट घोषित किया गया है. जिसमें जिले के परबत्ता प्रखंड के करना निवासी डॉ रामबालक कुमार बीपीएससी टीआरई 0.3 पीजीटी में बिहार में 34 वां स्थान प्राप्त कर राजनीति शास्त्र विषय के शिक्षक के रूप में चयनित हुए है. इधर गोगरी प्रखण्ड के श्रीशिरनियां गांव निवासी स्व जय कृष्ण मिश्र एवं आंगनबाड़ी सेविका ज्योतिष्णा मिश्रा की पुत्री प्रज्ञा कुमारी ने बीपीएससी टीआरई 0.3 पीजीटी में पास कर गृह विज्ञान बिषय की शिक्षिका पद पर चयनित हुई हैं.

साथ ही खजरैठा निवासी धनंजय कुमार राय एवं शिक्षिका बबिता कुमारी की पुत्री एवं सांसद प्रतिनिधि (परबत्ता विधान सभा ) पंकज कुमार राय की भतीजी राजेश्वरी ने बीपीएससी टीआरई-3 पीजीटी में पास कर संगीत शिक्षिका के रूप में चयनित हुई हैं. मध्य विद्यालय राजपूत टोला नयागांव में पदस्थापित शिक्षक धीरेंद्र कुमार की पुत्री शुभांगी कुमारी भी शिक्षिका के रूप में चयनित हूई है. जबकि कबेला गांव निवासी रामानुज कुँवर उर्फ राजाजी के छोटे सुपुत्र अंकज कुमार का चयन गणित शिक्षक के रूप में हुआ है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform