रेलवे की लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने को लेकर सांसद ने सदन में उठाया आवाज
लाइव खगड़िया : सांसद राजेश वर्मा ने रेलवे एमेडेन्ट बिल 2024 पर महत्वपूर्ण सुझाव सदन के पटल पर रखते हुए खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण मांगों को बुधवार को उठाया. सांसद ने हसनपुर – बिथान रेल खण्ड परिचालन शुरू करने की मांग उठाया. इस क्रम में उन्होंने मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि उक्त रेल खंड पर 28 मार्च 2023 को ट्रायल कर निरीक्षण किया गया था. लेकिन 20 महीनों के बाद भी इस रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन नही हो पाया है. उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू करवाया जाये.
सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर- सकरी नई रेल लाइन की मांग को भी सदन में उठाते हुए कहा कि 76 किमी की इस परियोजना का प्रथम फेज हसनपुर से विथान है और यह कार्य पूर्ण हो चुका है. उन्होंने मंत्री जी से अनुरोध किया कि इस इस रेल खंड पर भी ट्रेन का परिचालन शुरू करवाया जाये. साथ ही दूसरे पार्ट में विथान से कुशेश्वर स्थान रेलवे लाइन के अधूरे कार्य को पूर्ण कराने का आग्रह किया. सांसद ने सदन में दिवंगत रामविलास पासवान का ड्रीम प्रोजेक्ट खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के खगड़िया- कुशेश्वर स्थान रेलखंड पर अतिरिक्त बजट देकर इस रेल खण्ड में पटरी बिछाने का कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया. वहीं सांसद ने कहा कि अलौली- खगड़िया रेल खंड पर मालगाड़ी ट्रेन का परिचालन हो रहा है और अब इस रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेनो का परिचालन शुरू कराया जाये. ताकि अलौली के आमजन को जिला मुख्यालय से सीधा और सरल संपर्क कायम हो सके.