खगड़िया की अन्नू को सब जूनियर वूमेन नेशनल टीम में मिली जगह
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना के सोन्डीहा गांव की एक बेटी ने सब- जूनियर वूमेन नेशनल टीम में जगह बनाकर अपने गांव सहित जिले का नाम रौशन किया है. बताया गया कि चयनित तीन खिलाड़ियों में एक सोन्डीहा वार्ड नं.14 के सेवा निवृत्त शिक्षक शंकर प्रसाद यादव की पोती एवं अभिनंदन कुमार व शिक्षिका मृदुला कुमारी की 15 वर्षीय बेटी अन्नू प्रिया भी है.

अन्नू प्रिया के चयन होने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया. अन्नू भागलपुर माउंट एसीसी स्कूल की छात्रा हैं. यहां के तीन खिलाड़ी अस्मिता खेलो इंडिया खेलो ईस्ट एंड नॉर्थ ईस्ट सब जूनियर एवं जूनियर वूमेन खो- खो लीग-2024 में भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का आयोजन 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के हावड़ा हलदीया में हो रहा है.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform