Breaking News
Oplus_131072

टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज प्रतियोगिता में सोहन, राहुल व संगिनी  टॉप थ्री में


लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा 6 से 12 के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 की प्रतियोगिता परीक्षा एक सितंबर को आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया. साथ ही जिला स्तर पर टॉप थ्री का भी लिस्ट जारी किया है. इस प्रतियोगिता में खगड़िया के 4 बच्चों ने बाजी मारी है. जिला स्तर पर प्रथम स्थान परबत्ता प्रखंड के सार्वजनिक रमावती उच्च विद्यालय तेमथा के छात्र सोहन कुमार, द्वितीय स्थान उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय करना के छात्र राहुल राज, तृतीय स्थान एसएल डीएवी खगड़िया की छात्रा संगिनी कुमारी एवं चतुर्थ स्थान पर न्यू होली गैंजेज पब्लिक स्कूल के प्रियांशु राज रहे हैं.

एसएल डीएवी प्राचार्य उमा मिश्रा ने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा हैं कि यह स्कूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. साथ ही उन्होंने छात्र को भविष्य में और भी अधिक सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी है. इधर बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदिया की शिक्षिका अनुराधा कुमारी ने कहा है खगड़िया के बच्चों के बीच प्रतिभा की कमी नहीं है और उन्हें सिर्फ अच्छा प्लेफॉर्म चाहिए. यहां के बच्चों राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखा चुके है़ं और यह सिलसिला जारी है. जो आगे भी जारी रहेगा. परबत्ता के च्वाईस एडुकेशन के प्रबंधक गौतम कुमार ने कहा कि चयनित सभी छात्र-छात्रा अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

Check Also

महिला सशक्तिकरण को लेकर संजय खंडेलिया की पहल, किया निःशुल्क सिलाई मशीन वितरित

महिला सशक्तिकरण को लेकर संजय खंडेलिया की पहल, किया निःशुल्क सिलाई मशीन वितरित

error: Content is protected !!