Breaking News

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण के दौरान फंसी नाव, बाल-बाल बचे विधायक

लाइव खगड़िया : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार के बाल-बाल बचने की खबर है. दरअसल विधायक ख़राब मौसम के बाबजूद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इस क्रम में वे गोगरी प्रखंड के भुरिया, कटघरा, आश्रम, रामपुर, मीरगंज, शारदा नगर लताम बाड़ी, बिंद टोली जैसे क्षेत्र पहुंच बाढ़ पीड़ितों से मिले और उनकी समस्याओं का त्वरित निदान की दिशा में पहल किया. इस बीच देर शाम नाव से आश्रम कटघरा गांव का जायजा लेकर लौटते वक्त भुरिया व रामपुर के बीच अंधेरे में नाव पानी में डूबे एक घर से टक्करा कर नदी की तेज धारा के साथ गलत दिशा में चला गया. इस दौरान विधायक लगभग चार घंटा नाव पर नदी में ही फंसे रहे. बाद में साथ चल रही SDRF की टीम ने काफी मशक्कत करते हुए विधायक के साथ अन्य लोगो को सुरक्षित निकाला.

इधर विधायक ने बताया है कि पटना से क्षेत्र लौटते ही वे दिन-रात बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे हैं और सामुदायिक किचन में राशन, नाव की उपलब्धता, शौचालय, पीने का पानी, चापाकल, पन्नी, मवेशी का चारा जैसी सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर रहे. साथ ही अपने स्तर से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. वहीं विधायक ने बताया कि जल्द बाढ़ पीड़ितों को मुअवाजा भी मिलेगा. इस क्रम जिनके घर का छत टूट गया उसे सरकार की तरफ से 1 लाख 20 हजार और कच्ची घर के लिए 45 हजार का मुआवजा मिलेगा. वहीं विधायक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी प्रभावित परिवारों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा. साथ ही वे भी बाढ़ पीड़ितों की समस्या के निदान के लिए 24 घंटे तैयार हैं.

मौके पर गोगरी अंचलाधिकारी, गोगरी थाना प्रभारी, जदयू राज्य परिषद के सदस्य मिथलेश कुमार, क़बेला मुखिया ललन शर्मा, खिराडिह मुखिया राहुल कुमार, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुब शर्मा, जदयू के वरिष्ठ नेता उमेश सिंह, पंकज कुमार, राजेश झा, तसोबर आलम, मो अकबर, लाल रतन आदि उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!