Breaking News
Oplus_131072

विधायक ने किया खगड़िया के ऐतिहासिक धरोहर को विकसित करने की मांग

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार विधान सभा कक्ष में आयोजित पर्यटन उद्योग समिति कि बैठक में परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने कत्यायनी मंदिर के सौंदर्यकरण हेतु 10 करोड़ की स्वीकृति मिलने पर कमिटी के सभी सदस्यों, विभाग के अधिकारीयों और सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा की चार वर्षो से समिति की बैठक में इस मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रहे थे. मामले पर विधायक ने बताया कि पर्यटन विभाग ने इसे कैटेगरी ए में रखा था और इस आधार पर ही राशि आवंटित कर इस धार्मिक स्थल को विकसित करने का निर्णय लिया गया है. जिससे श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी और  साथ ही लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.

विधायक ने बताया है कि जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव सतखुट्टी स्थित स्वर्ण दुर्गा मंदिर, परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरतखंड स्थित मुगल काल में बना बाबू बैरम सिंह का महल  (52 कोठली तिरपण द्वार), काली मंदिर मानसी, खगड़िया बूढ़ी गंडक नदी किनारे अवस्थित सिद्ध पीठ अघोरी स्थान, मानसी प्रखंड अंतर्गत एनएच 31 किनारे स्थित कसरैया धार को विकसित और जीर्णोद्धार की भी मांग किया गया है. विधायक डॉ संजीव कुमार ने अगुवानी घाट में डॉल्फिन ऑब्जर्वेशन सेंटर देखने के लिए आने वाले पर्यटकाें के लिए अगुआनी में गेस्ट हाउस बनाने और अगुआनी घाट पर आधुनिक शवदाह गृह निर्माण की भी मांग किया है. ताकि लोगों को दाहसंस्कार की प्रक्रिया में भी सुविधा मिल सके. साथ ही सिमारिया घाट कि तरह यहां भी सीढ़ी घाट का निर्माण कराने कि भी मांग रखा है. विधायक ने कहा है कि उपरोक्त सभी स्थानों को विकसित करने कि आवश्यकता है,  ताकि श्रद्धालु व पर्यटकों को सुविधा मिल सके. जिससे रोजगार का अवसर सृजन के साथ ऐतिहासिक धरोहर को बचाया भी जा सके.

Check Also

BSEB Inter Result : साइंस में सुरभि, आर्ट्स में समरजहां और काॅमर्स में अभिषेक जिला टॉपर

BSEB Inter Result : साइंस में सुरभि, आर्ट्स में समरजहां और काॅमर्स में अभिषेक जिला टॉपर

error: Content is protected !!