Breaking News

बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी ‌प्रंखड के गमघट्टा के पास मुख्य सड़क पर बाइक सवार ने एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला को चपेट में ले लिया. जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि गमघट्टा निवासी स्व महेंद्र चौरसिया की 80 वर्षीय पत्नी भवानी देवी अपनी बेटी की ससुराल जाने के लिए गमघट्टा बजरंगबली स्थान के पास खड़ी होकर वाहन का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान पूरब दिशा से तेज गति से आ रहे एक बाइक ने उसे चपेट में ले लिया. हादसे में वृद्ध महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई.

घटना के बाद स्थानीय लोगो ने बाइक चालक एवं एक अन्य सवार को खदेड़ कर पकड़ लिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाना के दरोगा चितरंजन ओझा एवं तारकेश्वर सिंह ने सशत्र बलो के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपी बाइक चालक एवं बाइक सवार एक युवक को पब्लिक के कब्जे से पुलिस ने अपने हिरासत में लिया. बताया गया आरोपी बाइक चालक बैसा गांव का रहने वाला है.

इधर घटना के आक्रोश में लोगों ने अगुआनी – जमालपुर मुख्य सड़क को घंटो जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. इस दौरान इस मार्ग पर घंटो आवागमन को बाधित रहा. वहीं मृतका के परिजन मुख्य सड़क पर शव रख मुआवजा की मांग एवं दोषी को सजा मिलने की मांग कर रहे थे.

मामले की सूचना मिलने पर गोगरी सीओ दीपक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगो को समझा और फिर सड़क जाम हटाया. बताया जाता है किसीओ ने मृतक के परिजनों को कहा है कि शव का पोस्टमार्टम एवं कागजी प्रक्रिया के बाद आपदा कोष से मुआवजा की राशि भुगतान किया जायगा.

Check Also

राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित

राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित

error: Content is protected !!