समसपुर के जवाहर उच्च विद्यालय में आयोजित होगा विराट गुरु पूर्णिमा महोत्सव
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : श्री शिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वाधान में तीसरी बार जिले की धरती पर विराट गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर स्थल का चयन कर लिया गया है. दो दिवसीय महोत्सव गोगरी प्रखंड के जवाहर उच्च विद्यालय समसपुर महेशखूंट के प्रागंण में 20 व 21 जूलाई को आयोजित होगा. विराट गुरु पूर्णिमा महोत्सव की सूचना मिलते ही श्रीशिवशक्तियोगपीठ से जुड़े सभी अनुयाई के चेहरे खिल उठे. इधर खगड़िया के कमेटी के लोगों के बीच भी आयोजन को लेकर खुशी का माहौल देखा जा रहा है. साथ ही इसकी तैयारी को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.
श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर एवं उत्तरतोताद्री मठ विभीषण कुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा दिशा निर्देश को लेकर उनके अनुयायी इंतजार में है. बताया जाता है कि बिहार के विभिन्न जिलो के अलावे दिल्ली, झारखंड, बेगलुरु, हैदराबाद, नेपाल, मुम्बई, इंदौर सहित अन्य राज्यों से स्वामी जी के अनुयायी का जमावड़ा लगेगा. जहां गुरु – शिष्य परंपरा का समागम होगा. कार्यक्रम को लेकर भक्तजन काफी उत्साहित हैं. आयोजन स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे है और मानसी एवं महेशखूंट रेलवे स्टेशन के करीब भी है. जिससे भक्तों को आवागमन में सुविधा रहेगी.