आग में झुलसने से महिला की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के देवठा गांव में रविवार को आग में झुलस कर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवठा गांव के ही शंकर शर्मा की पत्नी 35 वर्षीय गीता देवी के रूप में हुई है.
घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया आलोक कुमार ने बताया कि आग से झुलस कर महिला की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. जिसकी सूचना आपात सेवा 112 और पसराहा थाना को दी गयी है. बताया जाता है कि मक्के के ठठेरा में आग लग गई थी और महिला खेत से मूंग तोड़कर आ रही थी. इस बीच वो आग से घिर गई और उसकी झुलस कर मौत हो गयी.
बताया जाता है कि मृतका के पांच बच्चे है. इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले पर पसराहा के थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.