
खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद
लाइव खगड़िया : खगड़िया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने लोहित एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी के दौरान 90 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि गाडी संख्या 15651 (अप लोहित एक्सप्रेस) के S 7 बोगी में सीट के नीचे भारी मात्रा में शराब छुपाकर ले जाया जा रहा है. उक्त सुचना के आधार पर निरीक्षक प्रभारी अरविन्द कुमार राम, सहायक उप निरीक्षक रणवीर कुमार एवं आरक्षी सज्जन कुमार समय 03:56 बजे गाडी के खगड़िया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या- 01 पर पहुंचते ही S 7 कोच में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस क्रम में सीट के नीचे रखे 07 प्लास्टिक के झोले के अन्दर प्लास्टिक के बोरे में छुपा कर रखा गया विदेशी शराब की बोतलें बरामद किया गया. हलांकि कोच में मौजूद यात्रियों में से किसी ने बरामद बैग पर अपना दावा किया. ऐसे में शराब तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
बाद में बरामद सभी सात झोले को खगड़िया जंक्शन के प्लेटफर्म संख्या 1 पर यात्री शेड पोल संख्या- 10 के पास उतार कर रखा गया. मिली जानकारी के अनुसार कुल 90 बोतल ऑफिसर चॉइस डीलक्स व्हिस्की बरामद किया गया है. 750 एमएल के बरामद विदेशी शराब का मूल्य 322 रुपया अंकित है. जिसका बैच नंबर 23/24 व मैन्युफैक्चरिंग डेट मार्च 24 अंकित है. बरामद की गई सभी शराब की बोतल पर सेल फोर मेघालय ऑनली लिखा हुआ है.
बरामद विदेशी शराब कि मात्रा 67.500 लीटर एवं सभी की कीमत 28,980 रुपया बताया जा रहा है. उधर आरपीएफ ने विधिवत तलाशी सह जप्ती सूचि बनाकर अग्रिम कानूनी करवाई के लिए मामले को जीआरपी खगड़िया को सुपुर्द कर दिया है. वहीं जहां अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.