
वोट डालने इंग्लैंड से अपने गांव पहुंची जमालपुर गोगरी की बिटिया
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने के लिए एक बिटिया इंग्लैंड से अपने गांव जमालपुर गोगरी पहुंच कर आम मतदाताओं को अपने अधिकार के लिए मतदान करने के लिए जागरूक किया. जमालपुर बाजार के रहने वाले डॉ मुरारी पोद्दार की 21 वर्षीय पुत्री तेजस्वनी इंग्लैंड में रहती है और वो विदेश से वोट डालने अपने गांव जमालपुर बाजार पहुंच गई. वहीं उन्होंने बताया कि वे इंडिया में थी और जब भारत में लोकसभा चुनाव का जैसे ही बिगुल बजा वैसे ही वे अपने देश पहुंचने के लिए कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर स्वदेश पहुंच गई.
बताया जाता है कि तेजस्विनी इंग्लैंड में महिला स्वास्थ्य रिचर्स पर काम कर करती है. साथ ही वे अपनी एक संस्था के द्वारा महिला स्वास्थ्य पर भी महिलाओं को जागरूक करने का काम शीघ्र करने वाली है. वतन लौटने के बाद उन्होंने आम मतदाता से मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर पहुंच वोट करने की अपील किया. साथ ही उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में एक वोट भी बहुमूल्य है. इसलिए वे इंग्लैंड से चलकर वोट डालने अपने गांव पहुची है और मतदाताओं को जागरूक कर अपने मताधिकार प्रयोग करने को प्रेरित कर रही हैं.