Breaking News

बंद के दौरान नेता पर हुए हमले की पार्टी के स्थानीय नेताओं के द्वारा निंदा

लाइव खगड़िया : भारत बंद के दौरान गुरूवार को मधुबनी जाने के क्रम में मुजफ्फरपु र के खबड़ा में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव पर हुए हमले की युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुडडू ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि सुशासन की सरकार में वाई श्रेणी के सुरक्षा में रहने वाले सांसद तक बिहार में सुरक्षित नहीं है और अपराधियों में कानून का भय नहीं रह गया है.ऐसे में एक आम आदमी सूबे में कितने सुरक्षित हैं,इसे सहज ही समझजा सकता है.वहीं उन्होंने इस हमले के विरोध में शुक्रवार को गोगरी में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की बातें कही.दूसरी तरफ बेगूसराय से खगड़िया आने के क्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर इनियार ढाला के समीप हुए हमले की जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू मंडल ने निंदा करते हुए घटना को बेहद ही शर्मनाक बताया.वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है.साथ ही उन्होंने दोषियो की पहचाान कर उसपर सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग किया.घटना के उपरांत जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के जिला पहुंचने पर उन्होंने परिसदन में उनसे मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा.मौके पर जदयू नेता अरविन्द मोहन एवं जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार भी मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!