खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सड़कपुर में सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई. जबकि पसराहा स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. उधर गोगरी थाना क्षेत्र के पीतौंझिया में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. इधर महेशखूंट थाना क्षेत्र के पुबारी टोल में एक किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है.
बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा बोबिल पीडब्ल्यूडी पथ अवस्थित सडकपुर में गुरुवार को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार की बस ने एक साइकिल सवार को चपेट में ले लिया. घटना में साईकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान बोबिल फुलवरिया वार्ड नंबर 11 निवासी स्वर्गीय जगदीश मिश्र के पुत्र 70 वर्षीय पुत्र नरेश मिश्र के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वे पचाठ निवासी शंभू झा के घर से पूजा करवाकर वे साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें चपेट में ले लिया और उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ करीब आधे घंटे तक पनसलवा – बोबिल पथ पर के सड़कपुर गांव के पास रख राह जाम कर दिया.
उधर गोगरी थाना क्षेत्र के पीतौंझिया में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस ने महिला के शव को उसके घर से बरामद किया है. हालांकि महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद से ही महिला के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं. मामले पर पुलिस ने बताया है कि शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही तत्काल एफएसएल की टीम के द्वारा घटना का निरीक्षण किया जा रहा है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इधर गोगरी प्रखंड के पसराहा स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान महद्दीपुर वार्ड नंबर 4 निवासी वीगो मंडल की पत्नी 62 वर्षीय प्रभा देवी के रूप में हुई है. घटना से मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि मृतका की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. घटना की सूचना पर रेल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
महेशखूंट थाना क्षेत्र के महेशखूंट पुबारी टोला में गुरुवार को एक किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची महेशखूंट पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोर्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान महेशखूंट पुबारी टोला के रहने वाले रामबली पासवान की पुत्री कशिश कुमारी के रुप में हुई है. बताया जाता है कि वे सातवीं की छात्रा थीं. घटना से ही मृतका के घर कोहराम मच गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform