एनएच 31 पर दूध टैंकर ने बाइक को लिया चपेट में, बाइक सवार की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना के समीप एनएच 31 पर मंगलवार की देर रात्रि एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि दूध वाली टैंकर तेज रफ्तार से नवगछिया की ओर जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया और बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना के बाद बाइक में बंधा मिठाई रोड पर बिखर गया और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये.
मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्लाशन निवासी मोहम्मद अब्बास खान के पुत्र मो अनवारुल के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालकव उपचालक को वाहन के साथ भागलपुर जिले के झंडापुर थाना अंतर्गत बिहपुर बस स्टैंड के पास ब्रेकेटिंग कर गिरफ्तार कर लिया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक की शादी दो माह पूर्व महेशखूंट के फर्रे में हुआ था और युवक मंगलवार को अपने घर से खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत फर्रे गांव अपने ससुराल जा रहा था. इस दौरान पसराहा थाना के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मामले पर पसराहा के थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इधर घटना पर शोक प्रकट करते हुए पसराहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार, पूर्व मुखिया पृथ्वीचंद्र सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सचिदानंद सिंह, मिथिलेश कुमार, रवि कुमार सरपंच रणवीर यादव आदि ने थाना चौक के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है.
इधर घटना पर शोक प्रकट करते हुए पसराहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार, पूर्व मुखिया पृथ्वीचंद्र सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सचिदानंद सिंह, मिथिलेश कुमार, रवि कुमार सरपंच रणवीर यादव आदि ने थाना चौक के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है.