एनएच-31 पर भीषण सड़क हादसा, 8 की दर्दनाक मौत व कई घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सोमवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में तीन किशोर समेत कुल 7 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक घायल ने खगड़िया सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में घायल तीन लोगों को भागलपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में एक को छोड़कर सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

इधर घटना की जानकरी मिलाते ही डीएसपी रमेश कुमार, पसराहा के थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर चालक सहित कुल 13 लोग सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी कार का चालक नयागांव राजपूत टोला का रहने वाला बताया जाता है और वे मौके से फरार होने में सफल रहा है. बताया जाता है कि बारातियों से भरी कार का एक सीमेंट लदे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई और दुर्घटना इतना भीषण था कि कई शव वाहन में फंस गये. जिसे काफी मशक्कत बाद बाहर निकाला गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख – पुकार मच गई.


मिली जानकारी के अनुसार मड़ैया थाना क्षेत्र के बिठला गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर के मंझले पुत्र की शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोग चौथम ठुठ्ठी मोहनपुर के मोहनपुर गये थे और वहां से सुबह लौटते वक्त एनएच 31 पर पसराहा विद्यानंद पेट्रोल पंप के समीप कार हादसे का शिकार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग इंद्रदेव ठाकुर के संबंधी थे. इधर घटना से बिठला गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

मृतकों में जिले के मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव निवासी अमन कुमार (उम्र 19 वर्ष, पिता स्वर्गीय दिनेश ठाकुर, इसी गांव के मोनू कुमार (उम्र 11 वर्ष, पिता उमेश ठाकुर), परबत्ता विशौनी के अंशु कुमार (उम्र 22 वर्ष, पिता विकास ठाकुर), मड़ैया बिठला के प्रकाश सिंह (उम्र 59 वर्ष, पिता रोहिण सिंह), इसी गांव के गौतम कुमार (उम्र 10 वर्ष, पिता विनोद ठाकुर), परबत्ता खजरैठा के बंटी कुमार (उम्र 22 वर्ष, पिता अर्जुन ठाकुर), भरतखंड नोनियाचक के पालेश्वर उर्फ पलटू ठाकुर (उम्र 68 वर्ष, पिता राम ठाकुर), इसी गांव के दिलखुश उर्फ दिलो कुमार (उम्र 12 वर्ष, पिता विकास ठाकुर) का नाम सामने आ रहा है. जबकि हादसे में घायल हुए बिठला के धर्मेंद्र कुमार (पिता कारे शर्मा), भागलपुर जिले के झंडापुर के सचिन ठाकुर (पिता नरेश ठाकुर), पसराहा के पुनौर निवासी कुंदन कुमार (पिता कारे ठाकुर) का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform