19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ का आंदोलन, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
लाइव खगड़िया : 19 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को जिला मुखिया महासंघ ने जिले में हल्लाबोल कार्यक्रम के तहत आंदोलन किया. साथ ही सीएम नीतीश कुमार के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. इस क्रम में जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखिया शहर के चिल्ड्रेन पार्क में जुटे और वहीं से जिला मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में मुखिया ने हल्लाबोल रैली निकाला. जो नारेबाजी करते हुए समाहरणालय के समीप पहुंचा. वहीं 19 सूत्री मांगों के समर्थन और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.
मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण पंचायत का विकास ठप पड़ा हुआ है. सरकार ने पंचायती राज के अधिकारों में कटौती कर लिया है. जिसका पंचायत के विकास पर सीधा असर पर रहा है. जिसको लेकर मुखिया महासंघ लगातार सरकार के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. 19 सूत्री मांगों की चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत राज को 73वां संविधान संशोधन के तहत प्रदत 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को सौंपा जाये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना ने ब्रेडा असफल हो चुकी है. जिसे पुनः ग्राम पंचायत को सौंपा जाये. पंचायत सरकार भवन बनाने का निर्णय भी पंचायत को सौंपा जाय. इधर पंचायत सरकार भवन के निर्माण में एलएईओ असफल साबित हो चुकी है. जबकि मुख्यमंत्री नल जल योजना का कार्य भी पूर्णतः बाधित है. वहीं वार्ड सदस्यों को अनुरक्षक बनाने की मांग मुखिया संघ के द्वारा किया गया.
वहीं मुखिया महासंघ के जिला उपाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व में पंचायती राज का नियम था, उसी प्रकार से कबीर अंतेष्टि योजना सहित विभिन्न योजनाओं का अधिकार पंचायत को दिया जाये. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के गति प्रदान करते हुए राशि में बढ़ोतरी किया जाये. ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाये. 15वीं वित्त एवं छठा वित्त की राशि के आवंटन में ग्राम पंचायतों को अधिक से अधिक भागेदारी सुनिश्चित किया जाये. साथ ही टाइड और अनटाइड को हटाया जाये.
मौके पर चौथम प्रखंड के मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस कुमार, मानसी के मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष विजेंद्र यादव, गोगरी के प्रखंड अध्यक्ष मृतुंजय सिंह, मुखिया अब्दुल रहमान, सुनील यादव, वीरेंद्र सदा, राजेश भारती, प्रतिनिधि विकास कुमार, कापो यादव, ओम जी यादव आदि मौजूद थे.