वॉलीबॉल : भागलपुर ने डॉन बिहार को 3-2 से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सरस्वती पूजा के अवसर पर जिले के माधवपुर पंचायत के दुरन सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला गया. वहीं प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल बेगूसराय और डॉन बिहार के बीच खेला गया. जिसमें बेगूसराय की टीम को हरा कर डॉन बिहार ने फाइनल में प्रवेश किया. जबकि दूसरा सेमीफाइनल बरौनी बनाम भागलपुर के बीच खेला गया. जिसमें भागलपुर की टीम ने बरौनी को परास्त कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया.
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डॉन बिहार बनाम भागलपुर के बीच खेला गया. जिसमें भागलपुर की टीम ने कांटे की टक्कर में डॉन बिहार को 3-2 से हराया. वहीं विजेता टीम को पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू एवं उपविजेता टीम को व्यवसायिक पवन कुमार सिंह के हाथों कप सौंपा गया. इस क्रम में पुरस्कार के रूप में गुंजन कुमार सिंह ने विजेता को दस हजार एवं उपविजेता टीम को 5 हजार नगद दिया. मैच में रेफरी के रूप में वॉलीबॉल के एक्सपर्ड अनिल डान, साजन कुमार, कॉमेंटेटर के रूप में विभाष सिंह व निर्मल सिंह एवं स्कोरर की भूमिका अमृतेष व अमर सिंह निभाया.
इधर नम आंखों से मां सरस्वती की प्रतिमा को गंगा में विसर्जित किया गया. जिसके साथ ही चार दिवसीय मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.