खगड़िया में आर्म्स का भौतिक सत्यापन 27 से 29 फरवरी तक
लाइव खगड़िया : जिले के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने शस्त्र एवं कारतूस का भौतिक सत्यापन 27 से 29 फरवरी तक करवाना अनिवार्य होगा आगामी लोक सभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के मद्देनजर खगड़िया निवासी सहित अन्य जिले के खगड़िया में निवास कर रहे सभी शस़्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति पर निर्गत शस्त्र एवं कारतूस का थानावार भौतिक सत्यापन 27 से 29 फरवरी को 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक प्रतिनियुक्त निरीक्षी दंडाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा.
बताया गया है कि सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को निर्धारित तिथि को संबंधित थाना पर स्वयं उपस्थित होकर अनुज्ञप्ति पर निर्गत शस्त्र एवं कारतूस का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. निर्धारित तिथि को भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. जिसके लिए वे पूर्णतया स्वयं जिम्मेवार होंगे.
मिली जानकारी के अनुसार शस्त्र व कारतूस का भौतिक सत्यापन कार्य नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, चित्रगुप्तनगर थाना, गोगरी थाना, महेशखूंट थाना, पसराहा थाना, परबत्ता थाना, मड़ैया ओपी थाना, बेलदौर थाना, चौथम थाना, मानसी थाना एवं अलौली थाना परिसर में किया जाएगा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform