शिक्षकों ने निकाली मशाल जुलूस, लिया सक्षमता परीक्षा के बहिष्कार का संकल्प
लाइव खगड़िया : बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर बिहार शिक्षक संघ के खगड़िया जिला इकाई के द्वारा जिले के कोशी कॉलेज से मशाल जुलूस निकाली गई. जिसमें जिले के सदर प्रखंड सहित अलौली, चौथम, बेलदौर, मानसी और गोगरी प्रखंड के संघ के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए तथा सरकार की दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ गोलबंद होने का आह्वान किया गया. साथ ही सक्षमता परीक्षा के बहिष्कार का संकल्प लिया गया.

मौके पर शिक्षक नेताओं ने बताया कि सूबे के तमाम नियोजित शिक्षक दक्षता एवं पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण है. ऐसे में फिर से होने वाली परीक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा गया कि क्या शिक्षक जीवन भर परीक्षा ही देते रहेंगे ! वहीं अध्यक्ष मंडल ने बताया कि बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने तक संघ का संघर्ष न्यायालय से लेकर सड़क व सदन तक जारी रहेगा. साथ ही शिक्षकों से एकजुटता के साथ 13 फरवरी को विधानसभा के समक्ष विराट प्रदर्शन में पटना के धरती को पाट देने का आह्वान किया गया.
मौके पर घटक संगठन के अध्यक्ष मंडल के सदस्य मनीष कुमार सिंह, नंदन यादव, संजय यादव, सौरभ कुमार सिंह, श्यामनंदन, अशोक यादव,संजय कुमार,आदित्य प्रियदर्शी, मनीष प्रियदर्शी, रिचा योगमयी, रविशंकर, अशफाक, सौरभ, विनीत विक्रम, दयानंद रजक, धर्मेंद्र शास्त्री, अरुण, पुरुषार्थ, कुमोद, ब्रह्मदेव राम, प्रमोद भारती, संजय, प्रशांत, संगीता, सबिता कुमारी, अमृति, सुधा कुमारी, ज्योति, अमित, आलोक रंजन, पंकज कुमार, सेमा कुमारी, मीना कुमारी, अरुण कुमार, मो अयूब अली, कौसर, यशवंत कुमार, अजय चौरसिया, रोजी मैडम, बलि हसन, मुन्ना कुमार, अलौली प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार, चौथम अध्यक्ष प्रभात कुमार, अध्यक्ष रवि शंकर कुमार, मानसी के आलोक रंजन आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform