‘गांव चलो’ अभियान के तहत ग्रामीण मंडल में भाजपा की बैठक
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ‘चलो गांव अभियान’ के तहत बेलदौर, पीरनगरा, परबत्ता, महंदीपुर, मानसी, बेला एवं खगड़िया ग्रामीण मंडल में बैठक संबंधित मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं मंडल प्रभारी की देखरेख में आयोजित की जा रही है. इस कड़ी में खगड़िया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय सह प्रभारी रविंद्र रंजन भी उपस्थित थे.
बैठक में चलो गांव अभियान कार्यक्रम को गति देने के लिए कार्यकर्ताओं को एक-एक गांव आवंटित किया गया. वहीं बताया गया कि इस क्रम में पार्टी कार्यकर्ता पंचायत में जाकर वहां की कमेटी का सत्यापन, नमो ऐप एवं सरल अप को डाउनलोड करवाने सहित विकसित भारत अभियान के प्रचार प्रसार करेंगे. वहीं मंदिर व मठ के पुजारी से संपर्क, शहिद के परिवार से मिलने और नए लोगों को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया गया. वहीं जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने बताया कि पूरे जिले में चलो गांव अभियान के तहत मंडल कार्यशाला की बैठक आयोजित की गई है. जबकि मंडल प्रभारी जितेंद्र यादव ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. इस अवसर पर चलो गांव अभियान के संयोजक सह जिला मंत्री अश्विनी कुमार चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी मंडलों के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है और संगठन के कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया जा रहा है.
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जिला उपाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी जितेंद्र यादव, चलो गांव अभियान के संयोजक अश्वनी कुमार चौधरी, पार्टी के विधानसभा संयोजक कृष्ण कुमार, महामंत्री अश्वनी कुमार सिंह, सुनील चौधरी, पार्टी के जिला मंत्री प्रमोद शाह, मंडल महामंत्री खगेश सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार, विनय चौधरी, बिरजू, बबलू, युगल मंडल आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform