Breaking News

ससंदीय चुनाव के दौरान किये गए वादे को सीएम ने किया पूरा : सांसद

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी में नवनिर्मित सौ बेड के अनुमंडलीय अस्पताल भवन का सीएम के द्वारा लोकार्पण किये जाने के बाद सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि सीएम ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान किये गए अपने वादे को पूरा किया है. साथ ही सांसद ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह मांग मांग रखी थी. उस वक्त मुख्यमंत्री ने मंच से गोगरी में 100 शय्या अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण का वादा किया था. करने का वादा किया था और‌ आज सीएम ने अपना वह वादा पूरा किया है. जिसके लिए खगड़ियावासियों की ओर से सांसद ने सीएम के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.

साथ ही सांसद ने बताया कि उद्घाटन समारोह में आये मुख्यमंत्री‌ व उप मुख्यमंत्री को अनुमंडल अस्पताल सहित खगड़िया जिले के सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र एवं उप स्वास्थ केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सक, टेकनीशियन, पारा मेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मियों की कमी के मुद्दे से अवगत कराया तथा इसे जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया. सांसद ने बताया कि मामले में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को बुलाकर इस समस्या के जल्द निराकरण करने को कहा. सांसद ने सांसद निधि से जिला अस्पताल में जिला का पहला 20 बेड के आई.सी.यू वार्ड में जल्द विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग भी मौके पर रखी. ताकि जिला वासियों को इसका लाभ मिल सके. बताया जाता है कि सीएम ने जल्द ही चिकित्सक और अन्य कर्मियों की तैनाती खगड़िया में किये जाने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल का निरक्षण भी किया.

Check Also

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

error: Content is protected !!