Breaking News

जननायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को पूरा कर रहे सीएम नीतीश कुमार : बबलू मंडल

लाइव खगड़िया : जदयू के द्वारा 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाला जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह की सफलता के लिए जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने ताकत झोंक दी है. इस क्रम में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष ने अलौली विधान सभा के शुंभा पंचायत में जदयू की बैठक आयोजित की. जिसकी अध्यक्षता जदयू के अलौली प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह एवं संचालन सदर के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने किया.

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने समाज के वंचित और उपेक्षित वर्गों को आरक्षण देकर सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक व आर्थिक रूप से सशक्त व मजबूत बनाया है. वहीं जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अमर कुमार सिंह ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में संविधा, लोकतंत्र, पिछड़ा व अतिपिछड़ा, महिला व अनुसूचित जाति विरोधी केन्द्र सरकार को सबक सिखाने के लिए एकजुटता जरूरी है. जिसे प्रदर्शित करने के लिए हर क्षेत्र से सर्वाधिक संख्या में पटना पहुंचने और कर्पूरी ठाकुर जन्मशताबदी समारोह को ऐतिहासिकता बनाने की अपील उन्होंने किया.

वहीं अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने की व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, प्रदेश राजनीतिक सलाहकार अजय मंडल, जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह, दिलीप कुमार पोद्दार, भोला यादव, अभिनव कुमार, महेंद्र सिंह, संतोष यादव, अशोक मालाकार, मीडिया सेल के जय जयराम कुमार, करण कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

सांसद v/s विधायक : पुरानी राजनीतिक अदावत की एक नई कहानी

सांसद v/s विधायक : पुरानी राजनीतिक अदावत की एक नई कहानी

error: Content is protected !!