भारत भीम गुरू शान्ति प्रकाश के जीवन को आत्मसात करने की जरूरत : शास्त्री
लाइव खगड़िया : क्रांतिकारी युवा परिषद् के द्वारा शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी भारत भीम गुरु शांति प्रकाश की 31वीं पुण्यतिथि पर शहर के दान नगर स्थित नरेंद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता परिषद् अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु शांति प्रकाश के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. वहीं संबोधित करते हुए क्रांतिकारी युवा परिषद् के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी भारत भीम गुरु शांति प्रकाश जी एक कुशल शिक्षक के साथ-साथ खगड़िया के प्रसिद्ध समाजसेवी थे. जिनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर हजारों युवा देश प्रेम से ओतप्रोत होकर अपने जीवन को समर्पित किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जीवनी को आज के युवाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है.
इस अवसर पर आर्य कन्या उच्च विद्यालय की अध्यक्षा निर्मल ज्ञान मयी ने कहा कि गुरु जी उस समय महिलाओं को शिक्षित कर समाज में पुरुष के कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए संघर्ष करते थे, जिस समय महिलाएं घर के ड्योढ़ी तक ही सीमित थीं.
मौके पर नरेंद्र ब्रह्मचारी, राहुल यादव, मयंक कुमार, रवीश, वंदना शास्त्री, सिमरन, अंजली भारती, रुचि कुमारी, दिव्या, धर्मांश, धर्मांशी, आरती, गौरी नंदिनी, छोटी, अलीषा, कोमल, सोनी, नितिन, जोंटी, संतोष, आर्यन, शुभम, आयुष भरत, अंकित आदि ने उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform