Breaking News

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत मिलेगा 5 लाख का अनुदान, जागरूकता रथ रवाना

लाइव खगड़िया‌ : मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रचार -प्रसार के लिए जागरूकता रथ को जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने शनिवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं बताया गया कि जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण करेगी.

मौके पर जिलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि प्रखंड मुख्यालयों को जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु परिवहन विभाग के द्वारा यह योजना प्रारंभ की गई है. इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंड को छोड़कर शेष छः प्रखंडों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा. जिसके तहत हर प्रखंडों के अधिकतम सात लाभुकों को बस क्रय पर अनुदान का लाभ दिया मिलेगा. इस क्रम में लाभुक को प्रति बस पांच लाख रूपया के अनुदान का भुगतान किया जायेगा. साथ ही डीएम ने बताया कि 1000 हजार से अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले प्रखंड में अनुसूचित जनजाति कोटे से एक अतिरिक्त लाभुक को योजना का लाभ दिया जायेगा. ऐसे में सात लाभुको का चयन दो अनुसूचित जाति, दो अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, एक पिछड़ा वर्ग एवं एक अल्पसंख्यक समुदाय के तौर पर किया जायेगा और अल्पसंख्यक समुदाय के आवेदक केवल इसी कोटे में आवेदन कर सकेंगें. साथ ही एक लाभुक सामान्य वर्ग से भी होगें, जो उपर्युक्त में किसी कोटि में नही आते हैं.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी तेज नारायण राय, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी मो मंजूर आलम सहित मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं अन्य परिवहन विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

योजना को निम्न समयावधि अनुसार किया जाना है कार्यान्वित

योजना का प्रशिक्षण एवं जागरूकता : 05 से 19 दिसंबर 2023

प्रखंडवार आवेदन करने की तिथि : 06 से दिसंबर 2023

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार एवं कोटिवार आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण : 28 दिसंबर 2023

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा तैयार वरीयता सूची के आधार पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लाभुक का चयन करना : 29 दिसंबर 2023

स्वीकृत लाभुकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची को संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में प्रकाशित करते हुए तीन दिनों की समय सीमा में आपत्ति आमंत्रित करना : 02 जनवरी 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आपत्ति निराकरण के पश्चात अंतिम चयन सूची का प्रकाशन : 06 जनवरी 2024

जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा चयनित लाभुकों को चयनपत्र का तामिला : 08 से 09 जनवरी 2024

बस क्रय के बाद चयनित लाभुक द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु आवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित करने की अवधि : 08 जनवरी 2024 से जारी

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि के माध्यम से लाभुक के खाते में भुगतान : आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!