Breaking News

दारोगा भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर AISF ने निकाला प्रतिरोध मार्च

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : दारोगा भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर एआईएसएफ के परबत्ता‌ अंचल इकाई ने प्रतिरोध मार्च निकाला. साथ ही परबत्ता के थाना चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व एआईएसएफ के जिला सचिव प्रशांत सुमन ने किया. पुतला दहन के उपरांत प्रतिरोध सभा का भी आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार अनमोल और अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुशील उमाराज ने कहा कि लगातार हो रही प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली से मेहनती छात्रों के भविष्य के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है. जिसे एआइएसएफ बर्दाश्त नहीं करेगी. वहीं ऑल इंडस्ट्रियल फेडरेशन के जिला सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि ऐसा कोई भी परीक्षा नहीं होता, जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता है. भ्रष्टाचार और एग्जाम सेटिंग का तंत्र पूरे बिहार में फैला हुआ है और हर क्षेत्र में शिक्षा माफिया व दलाल है. साथ ही उन्होंने कहा कि दलाल का चेहरा भी आम जनता से छुपा हुआ नहीं है और उसका उद्देश्य हर परीक्षा में धांधली करवाना और रुपया कामना है. साथ ही गरीब छात्र-छात्राओं को नौकरी से वंचित करना है. ऐसे में वैसे स्टूडेंट जिनके पास लाखों की रकम नहीं है, वे रोजगार से वंचित हो रहे हैं. मौके पर अंचल उपाध्यक्ष राहुल यादव, शिवम कुमार, अभिनव आर्या, गोलू, आर्यन, कृष्णा, अंकित सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!