कला व डिजाइन में मास्टर डिग्री के लिए भावना का विश्वविद्यालय लंदन में चयन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड के बन्नी पंचायत के सिरजुआ निवासी इंद्र नंदन उर्फ अजय कुमार की पुत्री भावना सिंह का चयन कला विश्वविद्यालय लंदन यूके में मास्टर डिग्री के लिए हुई है. बताया जाता है कि यह विश्वविद्यालय कला और डिजाइन के क्षेत्र में विश्व में दूसरे स्थान पर है.
भावना उत्तर प्रदेश के मथुरा में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. बचपन से ही उनका लगाव फैशन शिक्षा से रहा है. उनके दादा स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह विज्ञान के शिक्षक थे और अपने दादा से संस्कार प्राप्त कर भावना सिंह रचनात्मक और संचारक के रूप में अपनी पहचान बनाने को आतुर थी. उनकी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली के स्काटिस स्कूल, ग्रेटर नोएडा से हुई है और वर्ष 2018 में वे कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा से इंटर कला में बेहतर स्थान प्राप्त किया था. फिर उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन और टेक्नोलॉजी जोधपुर, राजस्थान से फैशन और लाइफस्टाइल सेक्सेंसरी डिजाइन में बैचलर की डिग्री प्राप्त किया और इस डिग्री के बाद भी भावनाओं का मन उछाल मारता रहा और वह विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ठान ली. अब उनकी अभिलाषा पूरी होने वाली है और वे कला विश्वविद्यालय लंदन यूके में मास्टर डिग्री के लिए चयनित हुई है.
इधर बेटियों के आगे बढ़ने पर डॉक्टर इंद्र किशोर, डॉक्टर अमलेन्दु कुमार सिंह, संतोष कुमार, डॉक्टर चंद्र गोपाल, शशि भूषण कांत आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए भावना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform