Breaking News

हाई मास्क लाइट की गुणवत्ता को लेकर उठा सवाल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सांसद की अनुशंसा पर जिले भर में लग रहे हाई मास्क लाइट की गुणवत्ता को लेकर परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने सवाल उठाया है. विधायक ने जिलाधिकारी एवं निगरानी विभाग को पत्र लिखकर लाइट की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए इसकी खरीद बाजार मूल्य से 6 गुना से भी ज्यादा होने का आरोप लगाया है.

मामले पर विधायक ने कहा है कि जनता की शिकायत पर उन्होंने खुद भी अवलोकन करते हुए पाया हैं कि बाजार मूल्य से लाइट की कीमत काफी ज्यादा है और इससे भ्रष्टाचार की बूं आ रही है. साथ ही विधायक ने मामले की जांच कर दोषियों परक्षकार्रवाई की मांग की है.

मिली जानकारी के अनुसार विधायक ने मामले को लेकर योजना एवं विकास विभाग में एक परिवाद दायर किया है और संबंधित विभाग ने विधायक से इस संबंध में लिखित आश्वासन के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है. परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया है कि बड़े पैमाने पर हाई मास्क लाइट लगाने मे भ्रष्टाचार हुआ है और इसका पूरा साक्ष्य उनके पास है. जिसे वे जल्द से जल्द विभाग को उपलब्ध करा देंगे.

Check Also

खगड़िया के 5 छात्रों के नाम गोल्ड मेडल का सम्मान, राज्यपाल द्वारा होंगे सम्मानित

खगड़िया के 5 छात्रों के नाम गोल्ड मेडल का सम्मान, राज्यपाल द्वारा होंगे सम्मानित

error: Content is protected !!