लाइव खगड़िया : संविधान दिवस के अवसर पर रविवार को कोशी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता डा इन्द्र भूषण सिंह ने किया. मौके पर संबोधित करते हुए इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डा प्रभात कुमार ने कहा भारत के संविधान में 6 मौलिक अधिकार तथा 11 मौलिक कर्तव्यों की व्यवस्था ने भारत के लोगों को लोकतांत्रिक, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, न्याय अवसर की समानता तथा कल्याणकारी राज्य की स्थापना से डा भीमराव अम्बेडकर के सपनों का भारत बन पाया है.
वहीं दर्शन शास्त्र के प्रोफेसर डा सितानशु पाण्डेय ने कहा कि भारत का संविधान लोकतंत्र का एक पवित्र ग्रंथ है, जो हमें इज्जत- स्वाभिमान से जिंदगी जीने का पूर्ण अवसर प्रदान करता है. जबकि स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्र जितेन्द्र यादव ने कहा कि भारत के संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व तथा मौलिक कर्तव्य से भारत एक सम्प्रभु राष्ट्र बन पाया. इस अवसर पर शालू झा, प्रिंस कुमार, हर्ष कुमार, निशा कुमारी, अभिलाषा कुमारी सहित अन्य छात्र-छात्रों ने भी अपने-अपने विचारों को रखा.