डॉ नरेंद्र कुमार नाहर ‘बिहार गोल्डन लीजेंड्री अवार्ड’ से सम्मानित
लाइव खगड़िया : इंडियन डेंटल एसोसिएशन के बिहार शाखा के द्वारा पटना के होटल पनाच में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के चुनिंदा दंत रोग विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों के दंत चिकित्सकों ने भाग लिया. जिसका उद्घाटन इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ श्री प्रकाश ने किया. जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस विनय कुमार सिंह उपस्थित थे.
मौके पर खगड़िया के जाने-माने दंत चिकित्सक डॉ नरेंद्र कुमार नाहर को बिहार गोल्डन लीजेंड्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. साथ ही यह सम्मान डॉ विनोद कुमार (भागलपुर), डॉ सी एस मिश्र (मुजफ्फरपुर), डॉ जेपी सिंह (हाजीपुर) एवं डॉक्टर एलडी महेश्वरी (कटिहार) को भी दिया गया. कार्यक्रम का संचालन इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार शाखा के सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र ने किया. इस अवसर पर खगड़िया इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉ कुमार देवव्रत एवं डॉ नरेंद्र कुमार नाहर मौजूद थे. वहीं डॉ कुमार देवव्रत ने कहा खगड़िया आइडीए इस सम्मान को पाकर गौरवांवित महसूस कर रहा है तथा इससे जिले के दंत चिकित्सकों को प्रेरणा लेने की जरूरत है.
इधर डॉक्टर नरेंद्र कुमार नाहर को सम्मान मिलने पर खगड़िया आईएमए के अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर, सचिव डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, आईएमए-आईडीए के कोऑर्डिनेटर डॉ प्रेम कुमार सहित डॉक्टर पवन कुमार, डॉ एस जेड रहमान, डॉ कुमार दीपक, डॉ राहुल, डॉ एस के पंसारी, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉक्टर जे के पी सिंह, डॉक्टर विक्रम, डॉक्टर संतोष, डॉक्टर नागमणि नंदन, डॉ अमित आनंद, डॉ तरुण, डॉक्टर प्रभांशु, डॉक्टर सतीश कुमार, डॉक्टर नवनीत केडिया, डॉ मनीष, डॉ जयशंकर, डॉ रागीब, डॉ मुकेश, डॉ चंदन, डॉक्टर कविंदर, डॉ अजीत, डॉ आशीष कुणाल, डॉक्टर स्नेहा, डॉ पूजा, डॉ रितु, डॉ मिथिलेश, डॉक्टर बिबेक, डॉ अरनव आलोक, डॉक्टर ऋतुराज, डॉ जैनेंद्र नाहर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform