रणवीर व दीपिका ने 2015 में ही चुपके से कर ली थी सगाई
लाइव खगड़िया : करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का आठवां सीजन शुरू हो चुका है. इस शो में सेलिब्रिटीज अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते हुए दिख रहे हैं. ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन के पहले एपीसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कि जोड़ी दिखे. बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक दीपिका और रणवीर कि जोड़ी ने इस शो में शादी और रिलेशनशिप को लेकर काफी सारे खुलासे किए.
कॉफी विद करण’ शो में दीपिका ने बताया कि दोनों के रिश्ते की शुरुआत ‘रामलीला’ फिल्म से शुरू हुई थी और 2012 से ही दोनों डेट पर जाने लगे थे. साथ ही दोनों ने पर्सनल लाइफ का एक हैरान करनेवाला खुलासा भी किया. वहीं रणवीर और दीपका ने बताया कि 2015 में ही दोनों ने सीक्रेटली सगाई कर ली थी और इस सगाई के बारे किसी को कुछ भी नहीं बताया गया था. शो के दौरान रणवीर ने यह भी बताया कि कैसे वे दीपिका को प्रोपोज किया था ! इस क्रम में रणवीर ने बताया कि ट्रीप के दौरान उन्होंने दीपिका को प्रोपोज किया था. दोनों मालदीव ट्रीप में गए हुए थे और इसी दौरान वे अपने साथ छुपाकर एक रिंग लेकर गए थे. वहीं जब दीपिका अकेली थी तब उन्होंने प्रोपोज किया और दीपिका ने भी शादी के लिए हामी भर दी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform