Breaking News

टहलने निकला था युवक और हो गया लापता, दूसरे दिन गड्ढ़े में मिली लाश

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा गांव में मंगलवार को बाबा गैस गोदाम के समीप गढ्ढे में एक युवक की लाश देखे जाने से सनसनी फैल गयी. खबर फैलते ही गड्ढे के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पसराहा थाना की पुलिस को दी और स्थानीय तैराक की मदद से शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया.

बरामद शव की पहचान पसराहा गांव के ही महेश्वर ताती के पुत्र 27 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में हुई है. इधर मृतक क़े पिता ने बताया है कि सिंटू सोमवार की सुबह घर से टहलने के लिए निकाला था. जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. ऐसे में परिजन परेशान होकर उन्हें ढूंढ़ रहे थे. रिश्तेदारों से लेकर हर जगह उनकी तलाश की गई. लेकिन लापता सिंटू का कोई पता नहीं चल सका. बताया जाता है कि वे रोज सुबह घर से टहलने के लिए निकलते थे और पसराहा रेलवे ढाला तक सैर कर वापस लौट जाता था. लेकिन सोमवार को वह घर से निकला तो वापस नहीं आया.

घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि सिंटू परदेश में रहकर मजदूरी करता था. जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता था. वे अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इधर मामले की सूचना पर पसराहा थाना की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर पसराहा के थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Check Also

मंगलवार को लगेगा विशेष कैंप, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल

मंगलवार को लगेगा विशेष कैंप, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल

error: Content is protected !!