लाइव खगड़िया : जिले के पसराहा थाना के खगड़िया – भागलपुर सीमा क्षेत्र के पहाड़पुर ढा़ला के पास घास लाने के दौरान कोसी नदी में डूबे युवक का शव घटना के करीब 30 घंटे के बाद रविवार को बरामद किया गया था. शव को नदी से बाहर निकलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक की पहचान जयचंद मंडल के रूप में हुआ था.
बताया जाता है कि मृतक जयचंद्र मंडल अपने ससुराल में रहकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. वो मूल रूप से जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के ढ़ाढ़ी गांव का रहने वाला था.
घटना की सूचना मिलने पर राजद नेता चंदन सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजन को ढ़ाढ़स बंधाया. साथ ही पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया. वहीं चंदन सिंह ने कहा कि मृतक काफी गरीब परिवार से था और घटना से उनके परिजन के उपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. दुख के घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और मृतक के दाह संस्कार के लिए तत्काल पांच हजार रुपए का आर्थिक मदद किया गया है.