पानी भरे तालाब में पलटा स्कूली बच्चों से भरा ई-रिक्शा, STF के जवानों ने सभी को सुरक्षित निकाला बाहर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना के झंझरा – महद्दीपुर मार्ग में गुरुवार की सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ई रिक्शा के अनियंत्रित होकर पानी से भरे तालाब में पलट जाने से चीख-पुकार मच गई और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना के बाद मॉर्निंग वॉक से लौट रहे एक एसटीएफ के जवान ने साहस दिखाते हुए चालक सहित सभी 10 बच्चों को सुरक्षित पानी से निकाल लिया.

बताया जाता है कि ई-रिक्शा महद्दीपुर के ईआईओ पब्लिक स्कूल का था और रिक्शा चालक पास के ही झंझरा गांव से बच्चों को लेकर उन्हें स्कूल पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान ई-रिक्शा असंतुलित होकर तालाब में पलट गया. ई रिक्शा पर 6 से 8 साल उम्र के छोटे-छोटे बच्चे थे. बच्चों से भरी ई रिक्सा के तालाब में पलटने की खबर से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घटना के वक्त महद्दीपुर पंचायत सरकार भवन में बने पुलिस कैम्प के एस टी एफ जवान सत्यनारायण कुमार और मंटू कुमार मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे. घटना को उनकी आंखों ने जैसे ही देखा, दोनों मोबाइल को किनारे फेंक तालाब में कूद गए. जब तक आस-पास के लोग पहुंचे तबतक दोनों जवानों ने सभी दस बच्चों को तालाब से बाहर निकाल लिया.
इधर बच्चों के माता पिता ने दोनो जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की है. उधर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और दोनो जवानो ने साहसिक कार्य करते हुए सभी बच्चों को डूबने से बचा लिया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform