सात दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा का समापन कल
लाइव खगड़िया : विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के द्वारा संचालित सात दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा का समापन नगर क्षेत्र के आर्यसमाज रोड में 5 अक्टूबर को किया जाएगा. 29 सितंबर से शुरू हुई रथ यात्रा जिले के सभी प्रखंड और पंचायतों से होते हुए नगर क्षेत्र में 5 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे नगर के पश्चिमी रेलवे ढाला पहुंचेगा और शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए आर्यसमाज रोड में समाप्त होगा.

बताया जाता है कि रथयात्रा के भव्य स्वागत और संचालन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बात की जानकारी बिहिप के नगर मंत्री मनीष गुप्ता ने दी. वहीं उन्होंने बताया कि बजरंग दल द्वारा संचालित सात दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा का संचालन विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार और जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा कर रहे हैं और यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सनातनी श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखा जा रहा है. इस क्रम में जगह-जगह पर महिलाएं मंगलगान के साथ आरती पूजा कर रहीं हैं.
इधर नगर बाल संस्कार केन्द्र प्रमुख प्रशन्नजीत झा ने बताया कि नगर क्षेत्र में रथ यात्रा के समापन को लेकर विभिन्न मंदिरों के पुरोहितों ने रथ के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की है और विभिन्न मार्गों में रथ का स्वागत करने के लिए लोग उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि रथ यात्रा में शामिल होने वाले साधु-संतो और संगठन के पदाधिकारियों के स्वागत की विशेष तैयारी की गई हैं.
बजरंग दल के नगर संयोजक अभिमन्यु कुमार ने लोगों को रथ यात्रा में शामिल होने की अपील की है. मौके पर नगर सह संयोजक संजय कुमार सिंह, अमित बजाज, विशाल तुलस्यान, गोपाल चौधरी, प्रेम कुमार, गोलू कुमार, सोनू बाबू आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform