युवा उत्सव प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के 200 प्रतिभागियों ने बिखेरे जलवे
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के टाउन हॉल में दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता संपन्न हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी संतोष कुमार के द्वारा किया गया. जिसमें कुल 11 विधाओ में जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 15 से लेकर 35 वर्ष के दो सौ प्रतिभागियों ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता के शास्त्रीय गायन विधा में मां तारा संगीत महाविद्यालय अगुआनी की लक्ष्मी राज ने प्रथम स्थान, राजकुमारी संगीत महाविद्यालय खगड़िया के उत्कर्ष कुमार सिंह ने द्वितीय एवं बेलदौर की अनुपम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं तबला वादन में कुल्हड़िया के आशीष कुमार को प्रथम स्थान, खगड़िया के कुंदन कुमार को द्वितीय एवं उत्कर्ष मिश्रा को तृतीय स्थान मिला. जबकि सुगम संगीत में बसंती कला केंद्र खगड़िया के कौशल किशोर को प्रथम स्थान, आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा बेलदौर के रविंद्र कुमार को द्वितीय स्थान एवं बसंती कला केंद्र खगड़िया के अंगद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लोकगीत में बेलदौर की रंभा कुमारी को प्रथम, बसंती कला केंद्र खगड़िया की लीली कुमारी द्वितीय एवं लाभगांव जलकौड़ा की अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
भाषण प्रतियोगिता में राजेंद्र नगर खगड़िया की तपस्या प्रकाश प्रथम व एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा भाव्या कुमारी ने दूसरा एवं कोशी कॉलेज खगड़िया के फैजान परीदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं चित्रकला में सिरजुआ बन्नी के सत्येंद्र कुमार ने प्रथम स्थान, उच्च विद्यालय जलकौडा की अंजली कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं इंटर विद्यालय रामगंज संसारपुर की प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि मूर्तिकला में उच्च विद्यालय भदास के सूरज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सामूहिक लोकगाथा में गौतम कुमार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि सामूहिक लोकगीत में सीएस उच्च विद्यालय माड़र के सुहानी कुमारी, रजनी कुमारी, चंद्ररेखा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी एवं खुशी प्रिया को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान एवं आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा बेलदौर से सोनी कुमारी, शबनम कुमारी, मौसम कुमारी, माला कुमारी, सोनम कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सामूहिक लोक नृत्य में एस एल डीएवी पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
एकांकी प्रतियोगिता में अलौली के ऋतिक रोशन को प्रथम स्थान एवं एस एल डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र को द्वितीय स्थान मिला. मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को एसडीओ अमित अनुराग, वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक खेल विभाग विजय कुमार ने संयुक्त रूप से मेडल, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में संगीत शिक्षक राकेश कुमार, निशा भारती, संजय ठाकुर, विपिन कुमार, विद्यानंद कुमार, अमर ज्योति ने निभाई. साथ ही शारीरिक शिक्षक चतुरानंद, शशि रंजन, ललितेश कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
बताया जाता है कि युवा उत्सव के सफल आयोजन में उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक खेल विभाग विजय कुमार के मार्गदर्शन में अरविंद पांडे, विश्वजीत अजय कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा. मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अब छपरा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम में मंच संचालन अनुराधा कुमारी ने किया और कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग विधाओं के प्रतिभागियों के जलवे बिखेरे.