भाजपा नहीं कर रही आधी आबादी का सम्मान : ऋतु जयसवाल
लाइव खगड़िया : जिला राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ का एक दिवसीय जिला सम्मेलन शुक्रवार को शहर के केएन क्लब में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जयसवाल ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नितेश कुमार, पूर्व नगर सभापति सह राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजू सहनी एवं संचालन खगड़िया जिला प्रभारी इंद्रा परमार ने किया.
मौके पर संबोधित करते हुए राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जयसवाल ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार से संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. एक तरफ देश में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है. दूसरी तरफ बीजेपी सरकार मनुवादी व्यवस्था लाना चाहती है और वो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान को नहीं मान रही है. सभी सरकारी सम्पतियों को निजी कम्पनियों व पूंजीपतियों को कौड़ियों के भाव में बेच रही है और सरकारी नौकरी में मिल रही आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. दूसरी तरफ देश की आधी आबादी का कोई सम्मान नहीं हो रहा है और मणिपुर में महिलाओं के साथ जघन अपराध हो रहा है. लेकिन मामले पर देश के प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं.
वहीं पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि देश का संविधान तो खुद में एक जीवित दस्तावेज है. जिसे बनाने में लगभग 3 साल लगे और उसका स्वरूप भी बदलता आ रहा है. ऐसे में फिर नए संविधान की बात कहां से आ गयी ! यह तो कल भी नया था और आज भी नया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा ही हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज़ बनने और लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. पार्टी विभिन्न पृष्ठभूमियों और व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों के जुड़ने से प्रत्येक वर्ग की जरूरतों के अनुरूप प्रभावशाली नीतियों को बनाने और उन्हें लागू करने में विश्वास रखती है.
इस अवसर पर युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नितेश यादव ने कहा कि नारी को शक्ति से जोड़कर देखने परम्परा है. जो कि सही मायने में अपने आप में अद्वितीय है. घर की चहारदीवारी से लेकर महिला प्रकोष्ठ राजद की कार्यकर्ता समाज और संगठन के लिए पुरजोर तरीके से कार्य कर रही हैं. इसलिए केन्द्र की बीजेपी सरकार का जाना तय है और इसबार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, जो बहुजन के हितों के लिए काम करेगी.
मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव, प्रमोद यादव, बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निभा भारती, महिला प्रकोष्ठ के जिला महासचिव प्रभा देवी, रूबी कुमारी, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, चंद्रशेखर, कोषाध्यक्ष आमिर खान, किशोर दास, संजय तांती, ई सोनू भगत, युवा राजद के नगर अध्यक्ष विक्की आर्या सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद थे.