Breaking News

पोल खोल अभियान के तहत जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

लाइव खगड़िया : जदयू के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान के तहत मशाल जुलूस निकाला. इस क्रम में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था ने शहर के आर्य समाज स्कूल चौक से भाजपा के विरोध में नारेबाजी करते हुए मशाल लेकर मेन रोड, शहिद प्रभूनारायण चौक व थाना रोड होते हुए राजेन्द्र चौक पहुंचा और वहीं जुलूस नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया.

सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल और संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता सह परबत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. मौके पर संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि भाजपा ने आरक्षण विरोधी संस्था की मदद से जाति आधारित गणना रूकवाने की कोशिश की. भाजपा पिछड़ा – अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, गरीब सवर्ण व कमजोर वर्ग का विरोधी है. ऐसे में देश की भलाई के लिए केन्द्र की बीजेपी सरकार की विदाई 2024 में जरूरी है.

वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग सत्ता के लिए किसी भी कुकर्म को अपना सकते हैं. उन्होंने जाति आधारित गणना रुकवाने में बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी एससी-एसटी, ओबीसी, ईबीसी, मेन्यूरिटी, गरीब सवर्ण विरोधी है.

इस आवसर पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना में जुटाए गए सबूतों से अपना कलई खुलते देख भाजपा घबरा गई है. क्योंकि इस गणना के आंकड़े में प्रधानमंत्री की ओर से बाजारीकरण किये जाने वाली कुछ योजनाओं की हकीकत आमजनों के सामने आ जाएगी. इस डर से ही भाजपा जाति आधारित गणना कराने से भाग रही है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बूते जाति आधारित गणना कराकर समाज के सभी जनों के हक में सराहनीय कदम उठाया है.

मौके पर जदयू के बेलदौर विधान सभा के प्रभारी अमर कुमार सिंह, परबत्ता विधानसभा प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा, साधना देवी सदा, खगड़िया के प्रभारी पंकज सिंह, नीलम वर्मा, अजय मंडल, जिला उपाध्यक्ष शम्भू झा, जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, अनिल जयसवाल, जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, पंकज कुमार पटेल, संदीप केडिया, पुरूषोतम अग्रवाल, उमेश सिंह पटेल, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, वीणा पासवान, सुवोध यादव, प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून, दिलीप पोद्दार, अनुज शर्मा, अविनाश पासवान, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राका सहाय, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय कुमार सिन्हा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया, छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू आदि ने संबोधित किया.

पोल खोल अभियान में रवि पटेल, जिला महासचिव मनोज कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्षों में रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र सिंह, पंकज चौधरी, अंगद कुमार, पार्वती देवी, कमलकिशोर पटेल, किरणदेव करण, सुनील कुमार बब्लू, मुन्नी जयसवाल, राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!