खगड़िया सहित बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का पीएम ने किया शिलान्यास
लाइव खगड़िया : देश में रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदलकर उसे स्मार्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास किया. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रथम चरण में बिहार के खगड़िया व मानसी जंक्शन सहित 49 स्टेशनों की सूरत बदलेगी. इस योजना के तहत खगड़िया जंक्शन के पुनर्विकास के लिए 34 करोड़ एवं मानसी जंक्शन के लिए 20.8 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
ऐसा दिखेगा खगड़िया जंक्शन, देखें वीडियो
पीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास को लेकर खगड़िया स्टेशन परिसर में रेल विभाग के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं पीएम के संबोधन का वर्चुअल माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया. साथ ही इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई.
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. जिसके उपरांत बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर रेलवे के कई अधिकारी सहित सांसद चौधरी महबूब अली केशर, जिला परिषद के अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, भाजपा नेता सुहेली मेहता, ई़ धर्मेन्द्र, रविश चन्द्रा, जितेन्द्र यादव, अरविन्द कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
पुनर्विकसित स्टेशनों में यह होगा खास
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हर स्टेशन का विकास शहर के सिटी सेंटर के रूप में होगा. हर स्टेशन में रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन और फूड कोर्ट जैसी कई सुविधाएं लोगों को मिलेंगी. यात्रियों की सहूलियत के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार होंगे. साथ ही मल्टी-लेवल पार्किंग, लिफ्ट एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया सहित दिव्यांगजनों के लिए बेहतर सुविधाएं होगी.