25 हजार का इनामी कुख्यात गुड्डू सिंह गिरफ्तार
लाइव खगड़िया : एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने 25 हजार रुपये का इनामी कुख्यात गड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार उसे जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत भरतखण्ड ओपी क्षेत्र बगुलबा ढ़ाला के पास से गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात गुड्डू सिंह भागलपुर जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र से एक वाहन से लौट रहा था. इसी दौरान बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और भरतखंड ओपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हलांकि कुख्यात पुलिस को देखते ही वाहन से उतरकर भागने की कोशिश कि. लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर रही. वो जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठुठी का निवासी बताया जाता है. जिनके विरूद्ध जिले के परबत्ता थाना में हत्या, अपहरण, लूट, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट जैसे संगीन कुल 11 कांड दर्ज हैं. हलांकि कई मामले में वे जमानत पर भी था.
कुख्यात गुड्डू सिंह जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल था और पुलिस को उनकी तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें परबत्ता थाना लाया गया. जहां पुलिस उनसे पूछताझ कर रही है. बहरहाल कुख्यात मोस्ट वांडेट की गिरफ्तारी टीम की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform