ट्रेन आने पर रेल पुल पर काम कर रहा युवक नदी में लगाई छलांग, बड़ी मुश्किल से बची जान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख लोगों की सांसें थम सी जा रही है. वायरल वीडियो में नदी के तेज धारा के बीच जिन्दगी व मौत के बीच फंसा एक युवक हिम्मत के साथ मौत को मात देने की कोशिश करता दिख रहा है और उसे बचाने में लोग सहयोग करते दिख रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार लोगों के सहयोग से युवक की जान बच गई है. हलांकि घटना रूह को कंपा देने वाला था, जो वीडियो में साफ दिख रहा है.
देखें वीडियो
दरअसल घटना मानसी – सहरसा रेलखंड के बदला घाट रेलवे पुल संख्या 51 पर की बताई जा रही है. बताया जाता है कि पुल पर कर्मी काम कर रहा था. इसी बीच अचानक से ट्रेन आ गई. ऐसे में वे अपनी जान बचाने के लिए पुल से बागमती नदी में छलांग लगा दी. हालांकि वो बागमती नदी की तेज धारा के बीच रेलवे के पुराने पुल के पिलर का सहारा लेकर अटक गया. बाद में स्थानीय लोगों काफी मशक्कत के बाद उनकी जान बचाने में सफल रहे. बताया जाता है कि उन्हें रस्सी की मदद से नदी से बाहर निकाला गया. इस दौरान काफी देर तक ट्रेन भी पुल पर रूकी रही.
घटना में युवक का सिर जख्मी होने की बातें बताई जा रही है. बताया जाता है कि नदी से बाहर निकालने के बाद उसे घायलावस्था में इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
इधर मानसी जीआरपी और मानसी रेल थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने घटना की जानकारी से इंकार किया है. लेकिन वायरल वीडियो बहुत कुछ बता रहा. बहरहाल मामला जांच का है.