प्रधानाध्यापिका मीना सिन्हा सेवानिवृत, कभी इस स्कूल की ही छात्रा रहीं डॉ आभा रानी को मिला प्रभार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना सिन्हा के सोमवार को सेवानिवृत्त होने के बाद नियमित वरीय शिक्षिका डॉ आभा रानी को प्रधानाध्यापिका का प्रभार सौंपा गया. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना सिन्हा को फूल-मालाओं से विदाई दी गई.
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव राजू फोगला, शिक्षक शैलेश कुमार, विजय कुमार, प्रणव कुमार, संकेत कुमार, प्रदीप कुमार, शिक्षिका रूबी कुमारी, लिपिक राजेश कुमार, मुकेश कुमार, आदेशपाल भीम साह, प्रीतेश कुमार उपस्थित थे.
बताया जाता है कि आर्य कन्या उच्च विद्यालय के नये प्रभारी डॉ आभा रानी छात्र जीवन से ही विद्यालय में बनी हुई है. डॉ आभा रानी ने 1983 में आर्य कन्या उच्च विद्यालय से ही मैट्रिक की परीक्षा पास किया था. जिसके बाद उन्होंने कोशी कालेज से स्नातक, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से एमए एवं नालंदा विश्वविद्यालय से डबल एम ए, एमएड एवं मगध विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान विषय से पीएचडी की डिग्री हासिल की. 26 मई 1997 में वे आर्य कन्या उच्च विद्यालय में एक सहायक शिक्षिका के तौर पर योगदान दिया. डॉ आभा रानी के पति अवधेश झा नवोदय विद्यालय सुपौल में उपप्राचार्य पद पर कार्यरत है. उन्हें दो पुत्र मनीष झा एक इंजीनियर के तौर पर एवं अनीस झा एक चिकित्सक पद पर विभिन्न संस्थानों में कार्यरत हैं. वहीं प्रभार मिलने के बाद प्रधानाध्यापिका डॉ आभा रानी ने कहा है कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहा है और अव्वल ही रहेगा. विद्यालय के सभी शिक्षक एकजुट होकर शिक्षा का दीप अनवरत जलते रहेंगे.