Breaking News

नये ने छोड़ा साथ तो पुराने पुल से बढ़ी आस, 31 का बेसब्री से इंतजार

लाइव खगड़िया : एनएच – 31 का बूढ़ी गंडक नदी पर नवनिर्मित पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद 20 जुलाई से इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित है. जिससे सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों की परेशानी बढ़ गई है. इधर नवनिर्मित पुल के दगा देने के बाद मामले की उच्च स्तरीय जांच व क्षतिग्रस्त पुल को तोड़ कर उसका फिर से निर्माण करने की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के द्वारा शुक्रवार को पुराने पुल पर धरना दिया गया. वहीं युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर सरकार नये सिरे से क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण की घोषणा नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उधर इस मार्ग से परिचालन शुरू करने के लिए क्षतिग्रस्त नवनिर्मित पुल के समानांतर पुराने पुल का रिहैबिलिटेशन कार्य जारी है और लोगों की आस इस पर ही टिकी हुई है.

एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने बताया है कि बूढ़ी गंडक नदी का आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पुल के समांतर स्थित पुराने पुल का रिहैबिलिटेशन कार्य राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी, पटना) के देख-रेख में परियोजना के ईपीसी कांट्रैक्टर मेजर्स पुंज लॉयड के द्वारा किया जा रहा है और इस पुल से यातायात का परिचालन 31 जुलाई तक शुरू कर लेने की संभावना है.

मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्मित क्षतिग्रस्त पुल की जांच एवं अग्रेतर रेक्टिफिकेशन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है और समिति द्वारा नवनिर्मित पुल की जांच आगामी सप्ताह में प्रस्तावित है. पुल के तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Check Also

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

error: Content is protected !!