खगड़िया : बूढ़ी गंडक पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद, वैकल्पिक मार्ग चुनिये
लाइव खगड़िया : जिले के एनएच-31 के बूढ़ी गंडक नदी पर नवनिर्मित पुल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने के बाद इसपर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है. जबकि एनएच-31 पर आवागमन बाधित होने के बाद वैकल्पिक मार्ग का विकल्प दिया गया है.
यह भी पढ़ें
मामले पर एनएचएआई के परियोजना निदेशक के द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के सिमरिया-खगड़िया खंड के किमी 264+946 पर बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित पुल के एक स्पैन (P2-P3) के टॉप स्लैब में आंशिक क्षति पाई गई है. जिसके बाद जनहित में इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि इस मार्ग का यातायात परिवर्तन हेतु दो वैकल्पिक रास्तों का चयन किया गया है.
परिचालन के लिए चयनित वैकल्पिक मार्ग
विकल्प 1
बेगूसराय – मंझौल – बखरी – बेलासिमरी – ओलापुरगंगौर – तेताराबाद – जलकौड़ा – जहांगीरा – लाभगांव – कोठिया – कुतुबपुर – गांधी चौक मथुरापुर – बछौता – भिरयाही पोखर – बछौता गांव – रोजवर्ल्ड स्कूल – सूर्य मंदिर चौक सन्हौली – आवास बोर्ड – माड़र – अमनी – सैदपुर – मानसी बाजार – एन एच 31
विकल्प 2
बेगूसराय – मंझौल – बखरी – बेलासिमरी – ओलापुरगंगौर – तेताराबाद – जलकौड़ा – जहांगीरा – लाभगांव – कोठिया – कुतुबपुर – ज्ञानी चौक- रेलवे ढाला – स्टेशन रोड खगड़िया – राजेंद्र चौक – बेंजामिन चौक – बलुआही- एन एच 31
मिली जानकारी के अनुसार वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों के सुचारू परिचालन के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. हलांकि मिल रही सूचना के अनुसार चयनित वैकल्पिक मार्गों पर जाम की स्थिति बनने लगी है.
एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने बताया है कि खगड़िया स्थित बूढ़ी गंडक पुल की तकनीकी जांचोपरांत पुनः अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जाएगा. इस दौरान वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगे.