बैंकों की सुरक्षा के प्रति पुलिस प्रशासन सख्त,लिया गया कई अहम निर्णय
लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को योजना भवन में जिसे के सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित किया गया.जिसमें बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन किया गया.इस अवसर पर सदर व गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.मौके पर बैंक प्रतिनिधियों के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी दी गई.साथ ही थानाध्यक्षों के द्वारा भी बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारियों से अवगत कराया गया.वहीं सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि सभी बैंकों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये.साथ ही पूर्व के कैमरों की जगह उच्च गुणवत्ता वाले कैमरा लगवाने का भी फैसला लिया गया.जबकि बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरा के कार्य की जांच थानाध्यक्ष की उपस्थिति में संबंधित बैक प्रबंधक द्वारा किये जाने की बातें कही गई.कैमरे में खराबी सामने आने की स्थिति में तकनीकी सहायकों के माध्यम से उसे तुरंत ठीक कराया जाना सुनिश्चित किये जाने को कहा गया. साथ ही जांच को नियमित रूप से कराये जाने का निर्देश दिया गया.बैंक की सुरक्षा के लिए लगाये गये अलार्म सिस्टम का भी नियमित जांच तथा थानाध्यक्ष की उपस्थिति में माह में कम से कम एक बार मॉक ड्रील किये जाने का निर्देश भी दिया गया.वहीं बताया गया कि अमूमन बैकों की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त गार्ड ड्यूटी के समय अन्य कार्यों में व्यस्त रहते हैं.जिसके मद्देनजर थानाध्यक्षों को जवाबदेही दी गई कि उसे अपनी ड्यूटी के प्रति सचेत करेें.जबकि बैंक प्रबंधकों से उसे अन्य कार्य में नहीं लगाये जाने को कहा गया.मौके पर बैंक में अपराधियों द्वारा ग्राहकों की रैकी करने की बात प्रकाश में आने पर प्रतिनियुक्त गार्ड एवं थाना गश्ती दल को निर्देश दिया गया कि वे चेकिंग के दौरान बैंक के अंदर बगैर कार्य के प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को चेक कर अपेक्षित जवाब नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें.वहीं शहर में बैंकों की संख्या अधिक होने की स्थिति में प्रतिनियुक्त सेक्टर प्रभारियों को संबंधित सेक्टर में पड़ने वाले बैंकों की सुरक्षा का आंकलन प्रतिदिन करने का निर्देश दिया गया.साथ ही बैंकों में संधारित किये जाने वाले सुरक्षा पंजी में भी उसे प्रविष्ट करने को कहा गया.