अंजान से राह पूछना युवक को पड़ गया महंगा, झांसा देकर कर लिया गया अपहरण
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से ना सिर्फ अपहृत को बचाने में सफल रही है, बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चौथम थाना क्षेत्र के तोफिर गढिया निवासी राकेश कुमार, विक्रम कुमार, मनीष कुमार एवं सुदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि अपहृत युवक वैशाली जिला के जुड़ावरपुर बड़ारी निवासी राजेश साह बताया जा रहा है.
मामले पर चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया है गिरफ्तार चारों आरोपी हैदराबाद में काम करता था और ट्रेन में सफर के दौरान इनकी मुलाकात राजेश साह से हुई. राजेश ने इनसभी से पटना जाने के रूट के बारे में पूछा था और आरोपी ने राजेश साह को भागलपुर उतरकर पटना जाने के बारे में बताया. जिसके बाद आरोपियों ने राजेश को झांसा देकर गढ़िया गांव ले आये. जहां उसको एक बगीचे में रखा गया. इसी बीच आरोपियों ने अपहृत युवक के खाते से दो किस्तों में कुल 9 हजार राशि भी निकलवा ली.
इधर किसी ने मामले की सूचना चौथम थानाध्यक्ष को दी और थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अपहृत को भी मुक्त करा लिया गया. मौके से पुलिस ने कई मोबाइल और नगदी भी बरामद किया है. मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया है कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. जबकि पहचानकर्ता के जमानत पर अपहृत को भी मुक्त कर दिया जाएगा.